
रामपुरा/जालौन। रामपुरा के बीहड़ क्षेत्र में नदिया पार के सिंध नदी में बालू के अवैध खनन को लेकर सक्रिय हुए प्रशासन ने स्थलीय निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए है।
ज्ञात हो गत कुछ दिनों से चर्चा का केंद्र बना रामपुरा क्षेत्र में बालू खनन का मामला अब जिलाधिकारी सहित सभी छोटे बड़े अधिकारियों के संज्ञान में आ गया। रामपुरा के बीहड़ क्षेत्र में बालू के अवैध खनन की जानकारी जिला के मुखिया जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय तक जैसे ही पंहुची उन्होंने तत्काल उपजिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी रामसिंह उक्त खनन के स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर पर अवैध खनन को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र में सुल्तानपुरा गांव के पास सिंध नदी में विगत कुछ दिनों से जेसीबी मशीन द्वारा बालू का अवैध खनन हो रहा था पुलिस तथा प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह मामला प्रकाश में तब आया जब बालू माफिया नदी के किनारे वाले खेतों के नीचें से बालू निकालने लगे जिससे किसानों की फसलें उजड़ने लगी। जिससे किसान बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने रात में ही बवाल काट दिया। धीरे धीरे मामला तूल पकड़ता गया और प्रकरण की जानकारी रामपुरा थाना पुलिस उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ से होते होते जिलाधिकारी तक पहुंच गई। जिलाधिकारी जालौन ने उक्त मामले की सच्चाई जानने व अवैध खनन रुकवाने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी रामसिंह व रामपुरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार कटियार भारी पुलिस बल एवं राजस्व के अधिकारी कर्मचारियों के साथ सुल्तानपुरा पंहुचे। जहां उन्होंने हो रहे अवैध खनन एवं खनन कर डंप की गई बालू को देखकर अवैध खनन करने वाले भूमाफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की बात कही।