
झाँसी- बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाने के लिए छतरपुर में स्वदेशी मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति देकर आगंतुकों का मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम के समापन दिवस पर सप्ताह भर शानदार प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झाँसी जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक ललिता यादव, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, मेला संयोजक नितिन मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेंद्र चौरसिया उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी उपस्थित रहे। स्वावलंबी भारत अभियान में 13 संगठन धरातल स्तर पर काम कर रहे हैं। मेले में प्रतियोगिताएं, प्रकृति को बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम, धार्मिक, भक्तिभाव से ओतप्रोत कार्यक्रमों में शानदार अभिनय ने सभी को प्रभावित किया। मेले की खासियत स्वदेशी थीम पर आधारित रही जहां कई योजनाओं की जानकारी के केंद्र और स्वदेशी वस्तुओं के साथ दुकानदार अनूठी सामग्रियां लेकर पहुंचे थे। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ० संदीप ने कहा हमारी सरकार देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु कई योजनाएं चल रही हैं लेकिन हम उनका लाभ नहीं ले पाते। इसका मुख्य कारण योजनाओं की जानकारी न होना है, हमारा संगठन समय समय पर कैंप आयोजित कर बेरोजगारों को योजनाओं से अवगत कराते हैं एवं उन्हें इसका लाभ दिलाने का पूरा प्रयास करते हैं। आज के युग में रोजगार के नए-नए अवसर सृजित हो रहे हैं आवश्यकता है उनमें रुचि लेने की। जो लोग पारंपरिक रोजगार में रुचि ले रहे हैं वह निश्चित रूप से देश के विकास को गति प्रदान कर रहे हैं। हमारा संगठन अब तक 5000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान कर चुका है आगे भी हम रोजगार सृजन के अवसर उत्पन्न करते रहेंगे। मंच पर स्वावलंबन को बढ़ावा देते हुए अपने भाषण में प्रजातंत्र गंगेले ने कहा कि हमें पुरुषार्थ बनाकर नौकरी की भरोसे नहीं बैठे रहना है बल्कि स्वयं का कारोबार और काम शुरू करके हम अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। कोई भी काम छोटा या बुरा नहीं होता छोटा काम करके भी अधिक कमाई की जा सकती है और बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाने का यह मेला संदेश देता है। सरकार की कई योजनाएं ऐसी हैं जो स्वयं का काम शुरू करने के लिए सहयोग देता है। जलजीविक, पुणे द्वारा फिशरीज़ से संबंधित योजना की जानकारी भी मेले में कैंप द्वारा संस्था के अधिकारी दिलीप कुमार नगरिया जी एवम ध्रुव रायकवार द्वारा दी गई,