
कालपी/जालौन। प्रशासन की तमाम प्रयासों के बाद भी अवैध खनन का मामला कम होता नजर नहीं आ रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल के साथ नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला ने कालपी तहसील के ग्राम भदरेखी में औचक तरीके से छापा मारकर मिट्टी के अवैध खनन का मामला पकड़ लिया। टीम ने मौके से एक जेसीबी मशीन सहित चार ट्रैक्टर पकड़कर सीज करने की कार्रवाई की है। मालूम हो कि कालपी तहसील के ग्राम भदरेखी में अवैध मिट्टी खनन के मामले की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला के नेतृत्व में क्षेत्रीय लेखपाल एसके महान एवं राजस्व कर्मचारी की टीम के द्वारा भदरेखी की में छापा मारा गया, छापे के दौरान जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टरों से अवैध खनन किया जा रहा था। टीम को देख करके अवैध खनन कारोबारियों में हड़कम्प मच गया तथा वह मौके से भाग जाने में सफल रहे। नायब तहसीलदार की सूचना पर संबंधित थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया। छापेमारी के दौरान राजस्व एवं पुलिस टीम ने मौके से अवैध मिट्टी के खनन में लिप्त जेसीबी मशीन नंबर यूपी-92-एटी-7542 को पकड़ लिया। इसके अलावा मिट्टी खनन में शामिल चार ट्रैक्टर नंबर UP-71-एस-5117 व UP-92-पी-6543 तथा दो बिना नंबरों के ट्रैक्टर शामिल थे। जेसीबी तथा चारों ट्रैक्टरों को आटा थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कर सीज करने की कार्यवाही की है। इस मामले को लेकर सम्बन्धित जिला खनिज अधिकारी तथा अन्य विभागों के जिम्मेदारों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये सूचना भेजी जा चुकी है। समझा जाता है कि प्रशासन कि इस कार्रवाई से मिट्टी का अवैध खनन करने वाले लोगों को भी चिन्हित कर कार्यवाही हो सकती है। मालूम हो कि पिछले सप्ताह प्रशासन ने अवैध खनन परिवहन करते हुए दर्जन ट्रकों को पकड़कर कार्रवाई की गई थी।