
झाँसी- मऊरानीपुर गुरुवार की दोपहर जी एस टी विभाग द्वारा एक मोबाइल की दुकान पर छापे की खबर से व्यापारी दुकान बंद कर भाग गए। जी एस टी विभाग द्वारा जय मां अम्बे मोबाइल की दुकान पर छापेमारी की।छापेमारी को देखकर दुकान के कर्मचारी मौके से भाग गए।अधिकारियों ने बताया कि दुकान की शिकायत थी कि उक्त दुकानदार बिल नहीं देता है।जिसको लेकर छापेमारी की।अधिकारियों ने प्रपत्रों की जांच में जुटी।
Please follow and like us: