
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
भांडेर /दतिया । पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरूशरण महाराज के पिता पं. अशोक कुमार जी शर्मा को बुधवार सुबह 11 बजे आश्रम प्रक्षेत्र में धाम के हजारों श्रद्धालु भक्तों और क्षेत्रवासियों ने नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय पं. अशोक कुमार जी शर्मा विगत दो माह से अस्वस्थ्य थे और दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। श्री गुरुशरण जी महाराज स्वयं और उनके सभी परिवारजन अंतिम समय में दिल्ली में अपने पूज्य पिता के नजदीक ही थे। उपचार के दौरान ही मंगलवार को अलसुबह उनके पिता पं. श्री अशोक शर्मा ने अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। दूसरे दिन बुधवार को सुबह 8 बजे उनकी पार्थिव देह को पण्डोखर धाम लाया गया जहां धाम के हजारों भक्तों, श्री गुरुशरण जी महाराज के शिष्यों , साधकों , अनेक सामाजिक , धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही ग्राम के नागरिकों तथा क्षेत्रवासियों ने स्वर्गीय पं अशोक शर्मा के अंतिम दर्शन किए और शाल पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पण्डोखर धाम के मुख्य आचार्य पं. उमाशंकर शास्त्री के निर्देशन में विद्वान आचार्यों ने अंतिम संस्कार विधि संपन्न कराई , सुबह साढ़े दस बजे पण्डोखर धाम आश्रम स्थित निवास से स्व. अशोक शर्मा जी की अंतिम यात्रा रवाना हुईं और आश्रम प्रक्षेत्र में ही विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ। उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री गुरुशरण जी महाराज और छोटे पुत्र पण्डोखर ग्राम के सरपंच श्री रामकुमार शर्मा ने अपने गोलोकवासी पूज्य पिता को मुखाग्नि प्रदान की।
अंतिम संस्कार स्थल पर ही शोक सभा संपन्न हुई , शोक सभा को संबोधित करते हुए श्री गुरुशरण जी महाराज के शिष्य एवं पण्डोखर धाम ट्रस्ट के सचिव मुकेश कुमार गुप्ता (सागर) ने बतलाया कि गोलोकवासी पं. श्री अशोक कुमार जी शर्मा श्री गुरुशरण जी महाराज के पूज्य पिता के साथ – साथ उनके पूज्यपाद सदगुरुदेव भगवान भी थे। उन्होंने भीष्म पितामह की तरह शुभ घड़ी की प्रतिक्षा करते हुए सूर्य के उत्तरायण होते ही मकर संक्रांति के पुण्यकाल में अपनी देह का त्याग किया। ईश्वर ऐसी पुण्यात्मा को सद्गति व शान्ति प्रदान करते हुए अपनी चरण शरण और परिजनों , प्रियजनों और भक्तगणों को विछोह का साहस प्रदान करें। शोक सभा के अंत में उपस्थितजनों ने दो मिनिट का मौन धारण कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम संस्कार के अवसर पर श्री गुरुशरण जी के शिष्य और भोपाल से सांसद श्री आलोक शर्मा , पण्डोखर धाम ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टीगण मुकेश गुप्ता, सतीश चंद्र खरे , बी के बाजपेई, सोनू शर्मा , बिंदु शर्मा , अशोक शुक्ला , सचिन मिश्रा , जे एम दुबे , सचिन ढींगरा , राम अवतार सोनी , पंकज त्रिपाठी , राजू खरे , मां शारदा दरबार दिल्ली की साधिका श्रीमती अनीता देवी , श्री हनुमान सत्संग धाम हरि अवतार दर्शन पीठाधीश्वर श्री संतोष गुरुजी , श्री घोंटा सरकार , श्री ब्रम्हेश्वर सरकार , श्री बंगेश्वर सरकार , श्री अवध सरकार आदि सभी के पीठाधिपति , अनेक जनप्रतिनिधिगण , पत्रकार , शासन और प्रशासन के प्रतिनिधिगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।