
रिपोर्ट- मानवेन्द्र सिंह बंगरा
झाँसी- श्री बांके बिहारी नरसिंह क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में तालकटोरा स्टेडियम पर चल रहे सेनानी चेलेंज कप में आज तीन लीग मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला गरौठा वनाम ककरबई के मध्य खेला गया जिसमें गरौठा पराजित हो गयी दूसरा मुकाबला झांसी वनाम हरपालपुर के मध्य खेला गया जिसमें झांसी ने हरपालपुर को बुरी तरह से हराया।
तीसरा मुकाबला लाडौनी वनाम निमगहना के मध्य खेला गया निमगहना कप्तान संदीप राजपूत ने टांस जीता और पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूरी टीम 10 वें ओवर में 64 रन बनाकर आउट हो गई लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाडौनी की टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले में लाडौनी ने दो विकेट से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई मैन आफ द मैच चुने गए बीरू को प्रियवधॅन चतुर्वेदी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सैकड़ों क्रिकेट प्रशंसकों के साथ मानस प्रवक्ता पं श्री रामलाल चतुर्वेदी धमेंद्र तिवारी सुरेश तिवारी आशीष यादव जसवन्तपुरा रानू ठाकुर ढिबकई संदीप राजपूत विशेष राजपूत निमगहना लखन राजपूत शाहरुख सिमरधा संजय त्रिपाठी भूपेंद्र राजपूत राघवेन्द्र शर्मा रजनीश राजपूत कपिल राजपूत अतुल तिवारी हर्ष शर्मा श्रषि पटैरिया मानवेन्द्र राजपूत अंशुल पटैरिया पुष्पेन्द्र पस्तोर दीपू यादव रमाकांत राजपूत नीरज राजपूत शाहबुद्दीन आदिल खान ।कोमेन्टेटर मनीष तिवारी प्रशांत तिवारी,एम्पायर प्रमोद राजपूत प्रशात यादव,स्कोरर अखिलेश राजपूत