
झाँसी- मऊरानीपुर ग्राम बसरिया में शौचालय के टैंक को लेकर परिवार के लोगों में जमकर मारपीट हो गई।जिसमें पति पत्नी गंभीर रूप से घायल।जानकारी के अनुसार ग्राम बसरिया निवासी तुलसी दास पुत्र ठलू (56) के घर के सामने ही परिवार के लोग शौचालय का टैंक खोद रहे थे जिसको लेकर तुलसी दास ने टैंक खोदने से मना किया तो परिवारी जनो तुलसी दास व उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी की गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर दी।जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए।कोतवाली पुलिस दोनों को घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए भेजा।
Please follow and like us: