
केस-1,,,,,,,,,,,,,,
जेनरिक की जगह तीन गुना में ब्रांडेड दवा दी 35 वर्षीय सरिता ने बताया कि शनिवार को जिला अस्पताल की डॉक्टर ने उसे 30 दिन के लिए 3 दवाएं लिखी। अस्पताल के दवा कक्ष से दो दवाएं मिल गई, तीसरे के लिए पीएम जन औषधि केंद्र भेजा गया। यहां ओमेकोप ब्रांड नेम की दवा 20 रु. में 10 गोली दी गई। जबकि पड़ताल में उसी केंद्र में यह दवा 6.80 रुपए में उपलब्ध मिली।
केस-2 ,,,,,,,,,,,
150 की दवा के रहते 370 रुपए वाली थमाई 25 वर्षीय रानी ने बताया कि पाइल्स की वजह शनिवार को वह जिला अस्पताल गई। परेशानी पूछने के बाद डॉक्टर ने दो दवाएं, एक क्रीम व दूसरा सीरप बाहर से लेने को कहा। मुख्य द्वार के जनऔषधि केंद्र से दोनों दवाओं को 370 रु. में खरीदा। जबकि यही दवाई उस केंद्र में 150 से भी कम कीमत की उपलब्ध थी। फिर भी नहीं दी।इस मामले में जब सुचना सीएमओ जिला जालौन डॉ एन डी शर्मा को दी गई उन्होंने बताया कि इसकी विस्तार से जांच होगी इस केंद्र का हेड ब्रेन पावर एचआर मैनेजमेंट है जिसका ऑफिस आगरा में है शासन को इनके मुख्य कार्यालय की जंच कारवाने के लिए पत्र लिख दिया गया है व औषधि आयुक्त/निरीक्षक को भी।।