पिछोर। शिवपुरी गुना क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के दौरान पिछोर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के कार्यक्रम के उपरान्त केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछोर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ रमेश चौधरी चिल्लू डाक्टर के परिजनों केा ढांडस बंधाने उनके निज निवास पर पहुंचे। इस मौके पर श्री सिंधिया ने चौधरी परिवार को सांत्वना देते हुये दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये एवं डॉ चौधरी के ज्येष्ठ पुत्र आशीष चौधरी के कंधे पर हाथ रखकर ढांडस बंधाया। उन्होंने कहा कि उनका एवं चौधरी परिवार का कई पीडियों का नाता रहा है। वे हमेशा उनके साथ हैं। गौरतलब है कि पूर्व नपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रमेश चौधरी का निधन 26 नवम्बर को हो गया था। इस मौके पर श्री सिंधिया के साथ ग्वालियर के पूर्व सभापति गंगाराम वघेल, शिवपुरी भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, विधायक प्रीतम सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष राहुल रहोरा, महामंत्री मुकेश पंसारी, रमेश गुप्ता, विनोद गुप्ता एवं अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।
Please follow and like us: