- अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश एवं रोकथाम लगाने के लिए सख़्त निर्देश
दतिया। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने लंबित मामलों की समीक्षा,अपराधों के त्वरित निराकरण, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम् जिले मे क़ानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतू गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में क्राइम बैठक ली गई।पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों की बैठक के दौरान थाना और अनुभाग स्तर पर निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया–लंबित अपराधों की समीक्षा, निराकरण एवं लंबित चालान, गुम इंसान, बालक, बालिकाओं की दस्तयाबी, शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण, अनुसूचित जाति, जनजाति के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही, लघु अधिनियम , जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि की समीक्षा एवं प्रभावी कार्यवाही, सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को यथाशीघ्र संतुष्टि पूर्वक निराकरण, स्थाई वारंटो की तामील कराकर वारंटी को न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए।उपरोक्त बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, समस्त एस.डी.ओ.पी दतिया, एवं थाना /चौकी प्रभारी के साथ समीक्षा की गई एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।साथ ही थाना, चौकी प्रभारियों को जन सामान्य से बेहतर संवाद करने व जनता की यथासंभव समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं जनसंवाद के माध्यम से नशा मुक्ति ,महिला सुरक्षा,यातायात नियमों के पालन करने ,साइबर अपराधों से सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को प्रभावी तरीके से ग्राम,कस्बों मेंआयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।