कालपी /जालौन।मंगलवार को एसडीएम सुशील कुमार सिंह तथा सीओ अवधेश कुमार सिंह, खनिज अधिकारी जीपी दत्ता, एआरटीओ की संयुक्त टीम के द्वारा कालपी तहसील क्षेत्र की सड़कों में चैकिंग के दौरान अवैध खनन केओवरलोड भरे 12 ट्रकों को पकड़ कर सीज करने की कार्यवाही की गई है।प्रशासन की इस कार्यवाही से खलबली मच गयी है।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जोल्हूपुर मोड़ में सड़क में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा सीओ अवधेश कुमार सिंह, जिला खनिज अधिकारी जीपी दत्ता,एआरटीओ की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध खनन तथा ओवरलोड के खिलाफ चैकिंग की गई। इस दौरान बिना खनिज प्रपत्रों के ओवरलोड मौरम लादे 12 ट्रको को पकड़ कर सीज करने की कार्यवाही की गई। उपजिलाधिकारी ने पकड़े गये वाहनों को सम्बंधित थाना पुलिस की अभिरक्षा में गल्ला मंडी कालपी में सीज कर खड़ा करा दिया गया।चैकिंग अभियान की खबर मिलते ही वाहन चालकों में खलबली मच गयी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में भी लगातार चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। बिना खनिज प्रपत्रों के वालू परिवहन करने में कतिपय लोग शामिल हैं।
Please follow and like us: