दतिया।प्रयागराज में महाकुंभ लगने वाला है। इसमें पर्यावरण सुरक्षित रहे, इसके लिए अनेक संगठन कार्यरत हैं। इनमें प्रमुख है-पर्यावरण संरक्षण गतिविधि। इसने देशभर में ‘एक थैला, एक थाली अभियान’ चलाया है।इसके अंतर्गत गत दिनों दतिया में राजू त्यागी द्वारा पर्यावरण गतिविधि के एक थैला एक थाली अभियान के अंतिम दिन पुलिस विभाग ने भी किया सहयोग। पुलिस अधिकारियों ने भी दान की थैला और थाली। सिविल लाइन टीआई सुनील बनोरिया, एसपी स्टेनो सूरज मुदगल और प्रवेश चौधरी ने 51-51 थालियां की दान।अब तक साढ़े 14 हजार के करीब एकत्रित हुई थालियां। समाजसेवी राजू त्यागी ने बताया कि कुंभ पर्यावरण-युक्त तथा प्लास्टिक-मुक्त हो,अपील की कि जब भी कुंभ में जाएं पर्यावरण का ध्यान रखें।समाजसेवी कहा कि आज प्लास्टिक गंगा माता, गो माता और धरती माता के लिए एक बड़ा संकट खड़ा कर रहा है।लोगों ने की यह पहल एक सराहनीय कदम है।
Please follow and like us: