शिवपुरी। मंगलवार का दिन भी कड़ाके की ठंड की आगोश में रहा उत्तर भारत में लगातार जारी बर्फबारी से शिवपुरी मे शीतलहर जारी है। ऐसे में सबसे ज्यादा उन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिनके पास सर छिपाने के लिए कोई छत नहीं है। ऐसे में पोहरी रोड बस स्टैंड के पास रहने वाले केशरिया कुशवाहा आरामशीन वालों के बेटों और उनके साथियों ने गरीबों को ठंड से बचाने का एक प्रयास किया है जिसमें सभी युवाओं ने एक दूसरे से कंबल खरीदने राशि एकत्रित कर 100 कंबल खरीदे और शहर के अलग-अलग मंदिरों पर पहुंचकर ठंड से परेशान लोगों को कंबल भेंट किए जिसमें हनूमान मंदिर माधव चौक पर पचास लोगों को कंबल भेंट किए। उसके बाद मंशापूर्ण मंदिर पर 20 कंबल भेंट किए और बांकडे हनूमान मंदिर पर पहुंचकर गरीबों को 30 कंबल भेंट किए। इन युवाओं का कहना है कि अभी और कंबल बांटने की भी तैयारी चल रही है जिससे ठंड से गरीबों को कुछ हद तक राहत मिल सके। कंबल भेंट करने वाले युवाओं में डैनी कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, पवन कुशवाहा, वीरेन्द्र कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुशवाहा, आकाश कुशवाहा एवं नरेन्द्र राठौर की भूमिका रही।
Please follow and like us: