- – बरामद व्यक्ति के अपहरण हत्या कर शव को दफन करने के आरोप में आरोपी काट चुके जेल
- – बिहार पुलिस के रिकॉर्ड में मृत व्यक्ति को16साल बाद झांसी पुलिस ने किया जिंदा बरामद
बरूआसागर (झांसी) । विगत 16 वर्ष पूर्व बिहार के रोहतास जिले के एक गांव से गायब हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने बरूआसागर थाना क्षेत्र के धमना चौकी के अंतर्गत एक गांव से सकुशल बरामद किया है मालूम हो कि उक्त व्यक्ति के अपहरण और हत्या के आरोपों के चलते चार लोगों के खिलाफ रोहतास जिले के थाना अकोड़ी गोला में मामला पंजीकृत है। इस मामले में एक आरोपी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य जमानत पर छूट गए ।थाना प्रभारी शिवजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 6जनवरी को धमना चौकी प्रभारी नबाब सिंह समीपवर्ती ग्राम धवारा में गश्त दौरान गए हुए थे तभी वह के निवासी धर्मदास अहिरवार के यहां एक व्यक्ति मिला संदिग्ध लगने पर पूंछताँछ की गई तो धर्मदास ने बताया कि लगभग 6 माह पूर्व यह व्यक्ति उन्हें राह चलते मिला था तो उसने शरण दे दी तथा तभी से वह यहां रह रहा है।पुलिस ने थाने लाकर संदिग्ध व्यक्ति से जानकारी की तो उसने अपना नाम नथुनी पाल पुत्र स्व रामचंद्र पाल निवासी ग्राम देवरिया थाना अकोड़ी गोला जिला रोहतास बिहार बताया गया। इस मामले में थाना अकोड़ी पुलिस से जब संपर्क किया गया तो जो जानकारी मिली तो पुलिस के होश उड़ गए संबंधित थाना पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति के अपहरण कर हत्या कर लाश गायब कर देने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ 17 सितंबर 2008 को मामला दर्ज किया गया था तथा लाश न मिलने के चलते अपहरण के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों रतिपाल पुत्र स्व दरोगा तथा उसके पुत्र विमलेश पाल,भगवान पाल,सतेंद्र पाल के खिलाफ चार्ज शीट भी लगा दी थी।जिसमें रतिपाल की मौत मुकदमे के दौरान हो गई जबकि शेष तीन अन्य आरोपी जमानत पर छूट गए हैं। बरुआसागर पुलिस द्वारा नथुनी पाल के जिंदा बरामद होने की जानकारी मिलने पर थाना अकोड़ी पुलिस के एस आई राजकुमार,ए एस आई मुकेश कुमार उपरोक्त मामले में आरोपियों को लेकर बरूआसागर जा पहुंचे और नथुनी पाल की पहचान कराई गई।उपरोक्त मामले में आरोपी भगवान पाल ने बताया कि नथुनी पाल उनका चचेरा भाई है उसकी पत्नी उसको छोड़ कर भाग गई थी तो वह उनके पास रहने लगा था कि अचानक गायब हो गया और उसके मामा तथा गांव वालो ने उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया जिससे उन्हें जेल जाना पड़ा।उन्होंने बरूआसागर पुलिस को धन्यवाद दिया कि 16 वर्ष से वह इस मामले को झेल रहे थे अब उन्हें इससे छुटकारा मिल जाएगा।थाना प्रभारी के अनुसार उपरोक्त व्यक्ति को बिहार के संबंधित थाने से आए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए सुपुर्द किया जा रहा है।