- प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम ‘ की रूपरेखा को लेकर ओझा समाज युवक मंडल शिवपुरी मध्य प्रदेश द्वारा बैठक का हुआ आयोजन
शिवपुरी – ओझा समाज युवक मंडल शिवपुरी मध्य प्रदेश द्वारा आज प्रदेश कार्यालय पर *”प्रतिभा सम्मान समारोह”* कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी बंधुगण,वरिष्ठ समाजसेवी और संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक सभा की *अध्यक्षता* वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश ओझा (सेवा-निवृत्ति प्राचार्य व् उपसंचालक शिक्षाविभाग) द्वारा की गई । बैठक में ओझा समाज युवक मंडल के *संरक्षक* प्रदीप जी झा (प्राचार्य) द्वारा समाज के आर्थिक रूप से असमर्थ व् असक्षम परिवार के विद्यार्थियों के लिए *निशुल्क शिक्षा* की व्यवस्था करना और ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा अर्जित करने की व्यवस्था करना और समाज के सभी शिक्षक वर्ग द्वारा इसमें अपना अपना सहयोग प्रदान करना जिससे शिक्षा के माध्यम से सामाजिक विकास को नई दिशा व् गति मिल सके। बैठक में उपस्थित *वरिष्ठ समाजसेवी* आर.डी.ओझा ने आई.टी.आई शिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षार्थियों के लिए निशुल्क आईटीआई प्रशिक्षण व अप्रेंटिस शिक्षण की व्यवस्था करने पर अपनी सहमति प्रदान कर इसकी व्यवस्था कराने में सहयोग प्रदान की बात कही जिससे इन छात्रों को अपने कार्य में निपुणता और गुणवत्ता प्राप्त हो सके l तत्पश्चात् ओझा समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर सभी समाज बंधुगणों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए जिन पर सभी बंधुगणों द्वारा विस्तृतरूप से विचार विमर्श किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह” कार्यक्रम के लिए आगामी दिनांक 16 फरवरी 2025 का दिन तय किया गया है जिसमें कक्षा 10वीं , 12वीं तथा सरकारी नौकरी में पदस्थ समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के विवरण एकत्रीकरण के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई। बैठक सभा में वरिष्ठ समाज बंधुगण आर. डी. झा, महेश झा, एडवोकेट मंगल सिंह ओझा , कन्हैया लाल ओझा, शिक्षक दिनेश कुमार ओझा , रमेशचंद्र ओझा , शिक्षक रामगोपाल ओझा, शिवलाल ओझा(सेवा निवृत्त शिक्षक), एडवोकेट कृष्णकांत झा, सुखदीप ओझा, मनोज ओझा, कपिल ओझा (मुंडेरी), राज ओझा (प्रदेश अध्यक्ष),मनोज कुमार ओझा (प्रदेश उपाध्यक्ष), नंदकिशोर ओझा (प्रदेश कोषाध्यक्ष), मुनेश कुमार झा (प्रदेश प्रचार मंत्री) आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
Please follow and like us: