हमीरपुर – जनपद में राठ कस्बे के रामलीला मैदान के पास तेज रफ्तार एक अनियंत्रित कार सड़क के किनारे पर स्थित दो दुकानों में जा घुसी। जिससे हुए हादसे में दोनों दुकानों में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे दोनों दुकानों के दुकानदारों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। राठ कस्बे के औंडेरा रोड इलाके के निवासी परमेश्वरी दयाल पुत्र गोटीराम ने बताया कि रामलीला मैदान के पास उसकी लोहे के बक्से, अलमारी की दुकान है। बताया कि तेज रफ्तार एक कार नियंत्रित होकर उसकी दुकान में जा घुसी। जिससे उसकी दुकान में रखे बक्से आदि क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं दूसरे दुकानदार ग्यासीलाल पुत्र मुकुंदीलाल निवासी सिकंदरपुर कस्बा राठ ने बताया कि वह लकड़ी फर्नीचर की दुकान संचालित कर अपना भरण पोषण करता है। बताया कि तेज रफ्तार कार ने उसकी दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया है जिससे उसकी दुकान में रखा लकड़ी का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
Please follow and like us: