बबीना : झाँसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड ने सामाजिक संस्था क्यूब रूट फाउंडेशन के तत्वधान में एक सामाजिक पहल की शुरुआत की। इस कार्य को परियोजना प्रमुख प्रदीप कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में भीषण सर्दी के चलते ग्राम नई बस्ती आदिवासी समुदाय के लोगों को डेढ़ सौ से अधिक कंबल वितरण किए गए। इस शीत कालीन में कंबल पा कर बस्ती के लोगों ने टोल प्लाजा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। सामाजिक संस्था क्यूब रूट फाउंडेशन के माध्यम से संस्था ने उन लोगों की सहायता करने की कोशिश की जो सर्दियों में ठंड से जूझ रहे हैं। यह कदम समाज में सहायता और सहयोग की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से उठाया गया एक कदम है, ताकि हम अपने समाज के जरूरतमंद लोगों के जीवन को बेहतर बना सकें। इस कार्यक्रम में बबीना रूलर ग्राम प्रधान दीनदयाल पहलवान के द्वारा टोल प्लाजा के अधिकारियों के इस सराहनीय कार्य के लिए उनका माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्लाजा प्रमुख प्रदीप कुमार चौधरी के साथ बबीना ग्राम प्रधान दीनदयाल पहलवान के अलावा झांसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के प्लाजा प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह,माधव दीक्षित, हर्षित,अंकित भूपेन्द्र,प्रमोद जीतेन्द्र साहित टोल प्लाजा स्टाफ और ग्राम सभा के लोग मौजूद रहे।
Please follow and like us: