उरई/जालौन। जालौन में मंगलवार को तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे 56 वर्षीय पाल महासभा के जिला मंत्री की मौत हो गई। यह हादसा उरई कोतवाली क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे पर ग्राम बड़ागांव के पास हुआ। 56 वर्षीय प्रयाग नारायण पाल अपनी बाइक से कोंच बस स्टैंड स्थित डेरी पर जा रहे थे। जैसे ही वह बड़ा गांव के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक डीसीएम में फंस गई। डीसीएम प्रयाग नारायण को घसीटते हुए कई मीटर तक ले गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। डीसीएम चालक घटना के बाद भाग गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल और कागजातों से पहचान कर परिवार वालों को सूचित किया। मृतक के बेटे वीरेंद्र और वीरेश ने बताया कि उनके पिता पाल महासभा में जिला मंत्री थे। रोजाना डेरी जाते थे। हादसे के बाद पत्नी भूरी देवी का भी बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीएम को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
Please follow and like us: