दतिया।मध्यप्रदेश दतिया जिले के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर पर विगत गुरुवार की मध्य रात्रि चोरी की घटना हो जाने से स्थानीय लोग एवं संत महात्माओ में नाराजगी हे,चोरी की घटना पर पुलिस का तीन दिवसीय आश्वासन खुलासे को लेकर दिया गया था किंतु 5 दिन हो जाने के बावजूद भी पुलिस चोरी को ट्रेस नहीं कर पाई,जिसको लेकर युवा संत मनीष महाराज ने नाराजगी जाहिर की और ओरछा धाम से बागेश्वर धाम तक भूखे रहकर जब तक चोर पकड़े नहीं जाते पैदल यात्रा करने का निर्णय लिया,मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि युवा संत मनीष महाराज ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए एवं घटना को संत समाज एवं आस्था के लिए घातक माना और कड़ी निंदा की।
Please follow and like us: