बरुआसागर(झांसी)सोमवार की रात को कटरा साधन सहकारी समिति से खाद बेचने के वायरल हुए वीडियो के बाद हरकत में आए सहकारिता विभाग के अधिकारी जांच हेतु मौके पर जा पहुंचे।इस दौरान दर्जनों किसानों ने भी सहकारी समिति पहुंचकर समिति सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायती पत्र भी अधिकारियों को देकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।मालूम हो कि सोमवार की रात कंपनी बाग स्थित सहकारी समिति कटरा से रात में एक पिकअप लोडिंग गाड़ी में यूरिया खाद की बोरिया ले जाई जा रही थी तभी कुछ किसानों को समिति से खाद की बोरिया निकाले जाने की खबर लग गई ओर वह मौके पर जा पहुंचे तथा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। खाद की कालाबाजारी का वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों को हुई जानकारी पर सहकारिता विभाग के ए डी सी ओ अखिलेश कुमार तथा ए डी ओ नीतेश श्रीवास्तव ने समिति पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की गई।इस दौरान मौके पर पहुंचे राममिलन यादव,बालचंद,ब्रजपाल सिंह राजावत,रामकिशन पाल,वीरेंद्र कुशवाहा,राजेश नामदेव,सूरज सिंह,सुनील यादव,मुकेश नायक,अमित पचेरिया आदि कई किसानों ने अधिकारियों को समिति सचिव पर खाद की कालाबाजारी करने के आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की।इस संबंध में जांच करने पहुंचे ए डी सी ओ अखिलेश कुमार ने बताया कि समिति के सी सी टी वी फुटेज में रात को खाद जाते हुए पाई गई है खाद बिक्री को रात में किए जाने के कोई निर्देश नहीं है और न ही सचिव द्वारा किसी अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया गया है सी सी टी वी फुटेज ओर वायरल वीडियो का मिलान हो रहा है।जांच आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है मामले में संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
देर रात कटरा सहकारी समिति से खाद की कालाबाजारी का वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होते ही प्रशासन आया हरकत में…जांच करने पहुंचे अधिकारी
Please follow and like us: