> सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में गलत एवं भ्रामक जानकारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी – कलेक्टर
दतिया।कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे शिविरों में आए आवेदनों की समीक्षा की एवं समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया की इस अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों के आवेदन लेकर लाभांवित किया जाए एवं पेडेंसी को समाप्त किया जाए।इसअभियान में विभिन्न विभागों की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जाए।इसके पश्चात श्री माकिन ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन के जबाव में संबधित अधिकारी किसी भी दशा में गलत एवं भ्रामक जानकारी न भरे अन्यथा संबधित अधिकारी स्वयं ही इसके लिए जिम्मेदार रहेगा एवं उस पर कार्यवाही की जा सकती है।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर भरत कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।