मोंठ। थाना क्षेत्र में खिरियाघाट के नज़दीक बेतवा नदी किनारे जंगलों में पुलिस और तीन बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उनके पास से अवैध तमंचा और लूट का सामान बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों को गिरफ़्तार कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मोंठ थाना प्रभारी सरिता मिश्रा और एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी पुलिस एवं स्वाट टीम के साथ, मोंठ थाना क्षेत्र में खिरिया घाट पुल के नजदीक चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रोका तो वह नदी किनारे जंगलों की ओर कच्चे रास्ते से भागने लगे।
पुलिस और स्वाट टीम ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। इधर पुलिस ने भी आत्मरक्षा हेतु जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश कपिल कबूतरा गोली लगने से घायल हो गया। अन्य दो बदमाश राहुल और अछय जंगलों में भागने लगे, पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में जानकारी मिली कि विगत 30 अक्टूबर को मोंठ एवं एरच थाना क्षेत्र में दो अलग स्थान पर, लूट की घटनाओं को इन्हीं बदमाशों ने अंजाम दिया था। जिनके पास से अवैध तमंचा कारतूस और लूट का सामान बरामद हुआ है।
Please follow and like us: