ललितपुर – पंडित दीन दयाल उपाध्याय वृद्धजन आश्रम राम नगर ललितपुर में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंडित अशोक पटेरिया बट्टूदादा” द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में वृद्धजनों को निःशुल्क कंबल वितरण कर भोजन प्रसाद वितरण कराया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पवन संज्ञा, पार्षद मनमोहन चौबे, विलास पटेरिया, अनिल पटेरिया,रोहित पटेरिया, इं.अंकित नायक, बृजकिशोर शुक्ला, प्रमोद श्रीवास्तव, राधे गोस्वामी,आदर्श रावत, रोहित तोमर,उमेश पाल,सुमित जायसवाल, शुभम् सुडेले, दीपक राठौर, ब्रजेश पाल, नीलेश तिवारी, सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Please follow and like us: