रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। नई बर्ष की पूर्व संध्या पर कड़ाके की ठण्ड को देखते हुये सुरक्षा प्रहरी(चौकीदार) और समाज के अंतिम पायदान के लोगो को गुरसरांय थाना सभागार में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय ने कई दर्जनों चौकीदारों के अलावा समाज के दबे कुचले लोगो को 31 दिसम्बर मंगलवार को मंगलकारी काम करके पुराने साल की विदाई का इतिहासिक समाज के बीच पुलिस की बेहतरीन कार्यशैली का संदेश दिया है। कार्यक्रम के दौरान मौके पर सब इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह,जगतनारायण सिंह,कांस्टेबल कृष्ण मुरारी त्रिवेदी,जितेन्द्र सिंह,आशीष तिवारी सहित बढ़ी संख्या में पुलिस स्टॉफ व ग्राम सुरक्षा प्रहरी मौजूद रहे।
Please follow and like us: