रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने अपने शुरुआती समय से लेकर वर्तमान में गुरसरांय,गरौठा क्षेत्र के विकास के लिए जो भी काम किए हैं वह ऐतिहासिक व अपने में रिकॉर्ड है। वर्तमान में जो क्षेत्रीय विधायक से लेकर शासन के अन्य विभाग नहीं कर पाए उन्होंने गुरसरांय नगर में मुक्ति संस्था के प्रमुख सुनील जैन डीकु व संस्था के आग्रह पर मुक्ति धाम गुरसरांय के लिए दाह संस्कार स्थल,शोकसभा स्थल,शव विश्राम स्थल एवं सौंदर्यीकरण के लिए 40 लाख रुपये अपने निधि से स्वीकृत करके काम को व्यावहारिक रूप में परिवर्तित करके गुरसरांय कस्बे की जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है क्योंकि अभी तक मुक्ति धाम में उक्त व्यवस्थाएं ना होने से अंतिम संस्कार के लिए लोगों को काफी परेशानी हुआ करती थी
और यह सब अति महत्वपूर्ण काम विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने करके एक बार फिर दिखा दिया की ओल्ड इज गोल्ड का कोई मुकाबला जन सेवा के कामों में कोई नहीं कर पाया है। उधर कई दशकों से देश की आजादी के बाद गरौठा क्षेत्र के सबसे पिछड़े क्षेत्र कचीर पुल व सड़क निर्माण कराकर मझगवां हमीरपुर जोड़ने का काम मौके पर युद्ध स्तर पर चालू हो गया है इससे दोनों जिलों की दूरी और आवागमन का रास्ता बहुत ही सुगम और दूरी कम हो जावेगी यह भी काम विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह के द्वारा अपने अंजाम तक पहुंचा है इस काम के लिए कई सालों से और कई सरकारों में तरह-तरह की रुकावटें आ रही थी इन सब बधाओ को दूर करने में भी बेहतरीन प्रयास कुंवर मानवेन्द्र सिंह का रहा है इन कामों से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है।