ललितपुर – सोमवार को जंगलों में होने वाले अग्निकांड की रोकथाम से संबंधित मोक़ ड्रिल का आयोजन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के क्रम में चमरउआ वन ब्लाक में किया गया। वन अग्नि का मौसम आ रहा है और कुछ महीनों में यह अपने चरम पर होगा। इसलिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बलों का ध्यान वन अग्नि से निपटने के लिए तैयारी करने के आदेश दिए गए हैं जिसमें मॉक ड्रिल करना, राज्य वन विभागों का समर्थन करना, अन्य विभागों, जिला प्रशासन, अग्निशमन और बचाव सेवा विभाग, संयुक्त वन प्रबंधन समितियों (जेएफएमसी), पारिस्थितिकी विकास समितियों (ईडीसी), पंचायत संस्थानों आदि के साथ समन्वय को मजबूत करना शामिल है। गौरतलब है कि शासन के आदेश के क्रम में जंगलों में आग की घटनाओं के न्यूनीकरण तथा रोकथाम के लिए वन अग्नि प्रतिक्रिया गतिविधियों को प्रारंभिक के समन्वय और निगरानी के लिए वन अग्नि नियंत्रण कक्ष के संचालन तथा चेतावनियों के त्वरित निस्तारण हेतु एडवाइजरी के साथ मोंक ड्रिल और प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जंगल में आग लगने की चेतावनी मिलने पर, क्षेत्र के अधिकारियों को आग को प्रारंभिक चरण में ही नियंत्रित करने के लिए तुरंत आवश्यक प्रतिक्रिया एवं उपायों के बारे में बताया गया। प्रभागिय निदेशक गौतम सिंह ने बताया की गर्मियों में जनपद के जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए इस मोंकड्रिल का आयोजन किया गया था। इस तरह की मोंक ड्रिल से आपदा घटने पर त्वरित संकलन प्रक्रिया, आपदा बचाव दल के गठन, रेस्क्यू टीम तथा लाइन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारियां तय करने में सहायक होंगी। आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह ने अग्निकांड की रोकथाम से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन शासन के पत्र के अनुसार जंगलों में अग्निकांड की रोकथाम वह बचाव हेतु सभी संबंधित विभागों से समन्वय कर किस तरह बचा जा सकता है या आपदा के प्रभाव को काम किया जा सकता है तथा आपदा हेल्पलाइन नंबर 1070 की जानकारी दी जिससे सभी संबंधित विभागों से समन्वय करने में सहायक तथा त्वरित कार्यवाही की जा सकती है अग्नि शमन अधिकारी मदन लाल वर्मा एवं उनकी टीम, स्वास्थ्य विभाग डॉ राजेश भारती, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह, आपदा मित्र एवं आपदा सखी टीम, क्षेत्रीय वनाधिकारी ललितपुर एवं महरौनी, सहित समस्त रेंज अधिकारी मौजूद रहे।
Please follow and like us: