ललितपुर – रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक मो० मुस्ताक के निर्देशन में “प्रोजेक्ट नई किरण” का आयोजन किया गया, जिसमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद एक परिवार में आपसी सुलह के आधार पर समझौता कराया गया, एक परिवार खुशी – खुशी साथ –साथ रहने को तैयार हो गया एवं आपस में मिठाई खिलाकर रिश्तों की मिठास का दिया संदेश भी दिया। 8 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को जोड़कर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी, नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास हे। इस पुनीत कार्य में नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्य श्री अजय बरया, डॉ.श्री एस.पी.पाठक, डॉ.श्री दीपक चौबे, श्री एड.अरमान अजीज कुरैशी, नई किरण में थानाध्यक्ष महिला थाना स्वाति शुक्ला, महिला आरक्षी नीलम, आदि का विशेष सहयोग रहा ।
Please follow and like us: