ललितपुर – पुलिस अधीक्षक मो० मुस्ताक के द्वारा थाना मदनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं आगामी त्योहारों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही एसपी द्वारा थाना मदनपुर का अर्दलीय रुम का निरीक्षण कर थाना मदनपुर पर लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने हेतु विवेचकों को आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क, विभिन्न रजिस्टरों, सीसीटीवी कैमरे, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण थाना परिसर में साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी रखने के लिए निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय/महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों को चेक कर व्यवस्थित रखरखाव के लिए निर्देश दिये गये। मुकदमों से संबंधित मालो का विधिक निस्तारण एवं सही रखरखाव,शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने हेतु थानाध्यक्ष मदनपुर को निर्देशित किया गया। थाने में लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब/मादक पदार्थों/पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
एसपी ने प्रभारी निरीक्षक थाना मदनपुर को निर्देंशित किया है कि प्रतिदिन थाने पर आने वाले फरियादियों की शतप्रतिशत जन सुनवाई कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण किया जाये एव थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और जमीनी संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देंशित किया गया। एसपी द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना मदनपुर को निर्देंशित किया गया कि यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें एवं चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आगामी त्योहारों नववर्ष,मकर संक्राति आदि को दृष्टिगत रखते हुये प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ावरा को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये । साथ ही मोहम्मद मुस्ताक ने थाना मेस का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण भोजन व साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। थाना पर उपस्थित सभी अधि0/कर्मचारीगण से समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी एवं सर्दी से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये ।
थाना मदनपुर पर 06 माह से अधिक अवधि की लंबित विवेचनाओं की सूची बनाकर उनकी समीक्षा कर, विवेचनाओ के शीघ्र गुणवत्तापूर्ण व साक्ष्य परख तथ्यों के आधार पर उचित निस्तारण कराने, विवेचकों को ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग करने तथा दौराने साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के तहत अधिक से अधिक वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये ।
Please follow and like us: