रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के तत्वाधान में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर विकासखण्ड गुरसरांय सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय सौरभ सिंह की उपस्थिति में हुई। जिसमें वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से जो देश को छति हुई है। उसको कभी पूरा नही किया जा सकता हैं।उनकी कार्यशैली जन-जन को हमेशा प्रेरणादायी रहेगी। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर संजय चौहान,जितेंद्र कागरे,बिहारी लाल बरल,सोनू परीचे,अनिल रायकवार, सतीश कुंदन, राजेंद्र कुमार,उपेश कुमार,मनोज प्रजापति,विनोद,रामकुमार,कैलाश वाल्मीकि,आलोक नाहर, मुकेश पुष्पेंद्र महेश राजेश कुमार वीरेंद्र कुमार अरविंद वीर सिंह, बालमुकुंद,विजय कुमार,राजेश, कमलेश,मालती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से सफाई कर्मचारी संघ के लोगों के साथ-साथ क्षेत्र के प्रमुख लोग मौजूद रहे।