संवाददाता – नीलेश एनकेडी
मोंठ ( झांसी):तहसीलदार ने नगर में बने रैन बसेरे का निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आपको बता दे कि मोंठ नगर में नगर पंचायत कार्यालय में रैन बसेरा बना हुआ है जिसका निरीक्षण बुधवार की देर शाम तहसीलदार ज्ञान प्रकाश के द्वारा किया गया।निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने नगर पंचायत की ओर से बनाए गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने कहा कि बस अड्डे व रेलवे स्टेशन से आने वाले लोगों पर नजर रखी जाए। कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर सोता न मिले। इस पर गंभीरता दिखाई जाए। रैन बसेरे में आने वाले व्यक्ति को गर्म पानी व चाय की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। अगर कोई जरूरत मंद आता है, तो उसके पास ठंड के समुचित कपड़े नहीं हो तो उसे कंबल भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि अस्थाई रैन बसेरा कार्यालय नगर पंचायत मोठ के द्वारा शाहपुर स्टैंड , बस स्टैंड , सावित्री चौराहा मुख्य मार्ग , डाक घर चौराहा मुख्य मार्ग , झंडा चौराहा , अस्थाई गोशाला केंद्र गौवंश हेतु सहित सात सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की गई है। ठंड तक प्रति दिन शाम को सभी चिन्हित जगह पर अलाव जला दिया जाए। सुबह सूरज निकलने तक अलाव अनवरत जलना चाहिए। समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसकी क्रॉस चेकिग भी की जाएगी। लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार ने कहा रैन बसेरे के जो भी केयर टेकर नामित हों। वह निर्धारित अवधि में मौके पर उपस्थिति रहें। अधिशासी अधिकारी से तहसीलदार ने कहा कि अलाव की व्यवस्था के लिए एक कर्मचारी नामित कर दिया जाए, जो अलाव जलाने, लड़की लाने व अन्य व्यवस्था करे। इस व्यवस्था में जो भी गड़बड़ी मिलेगी, संबंधित नामित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अभी सर्दी और बढ़ेगी। सभी कर्मचारी सक्रियता से कार्य करें।