गुरसरांय(झांसी)। आयुष्मान आरोग्य मंदिर बड़़वार में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एन०क्यू०ए०एस) के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की टीम द्वारा ऑनलाइन मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के दौरान जिला स्तरीय टीम के सदस्य डॉ. मनीष कुमार खरे (परामर्शदाता),डॉ.विजय श्री शुक्ला(स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी) तथा बृजेंद्र कुमार(स्वास्थ्य विभाग) आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं,मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं,रिकॉर्ड संधारण एवं साफ-सफाई व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया गया। टीम ने ओपीडी,दवा वितरण कक्ष,छुट्टी प्रमाणपत्र,काउंसलिंग रूम,प्रसव कक्ष,समिति की बैठकें,महत्वपूर्ण रजिस्टरों की कार्यप्रणाली तथा अन्य सेवाओं की बारीकी से जाँच की। निरीक्षण के उपरांत टीम ने बताया कि गुणवत्ता सुधार की दिशा में संस्थान का प्रयास सराहनीय है तथा मूल्यांकन के परिणाम कुछ दिनों में जारी किए जाएंगे साथ ही यह भी बताया गया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर बड़वार में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। मूल्यांकन के समय स्वास्थ्य विभाग के ए०एन०एम० रूबी,ए०एन०एम०निशा दीक्षित,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उदय राज शर्मा,ए०आर०ओ० अनुराग गुप्ता,बी०पी०एम० सतेंद्र तिवारी एवं हेल्थ सुपरवाइजर संतोष कुमार के साथ समस्त स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
महिला नसबंदी के हुए 30 सफल ऑपरेशन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में आज महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 30 महिलाओं की नसबंदी की गई। यह चिकित्सा कार्य डॉक्टर नेहा जोशी द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य टीम ने महिलाओं को परिवार नियोजन,स्वास्थ्य लाभ तथा नसबंदी के बाद पालन किए जाने वाले आवश्यक निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। सभी महिलाओं की प्रक्रिया के बाद आवश्यक चिकित्सीय देखभाल की व्यवस्था भी की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ओपी राठौर ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं की सक्रिय सहभागिता से जनसंख्या नियंत्रण एवं मातृ स्वास्थ्य सुधार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
