बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
भांडेर। अनुभाग क्षेत्र के भांडेर थाने के अंतर्गत आने बाले ग्राम सालौन ए के मृगेश्र्वर घाट से रेत माफियाओ ने करोड़ों की रेत बेच डाली लेकिन प्रशासन धृतराष्ट्र बनकर देख रहा रहा है सालौन ए और खिरिया झाँसी घाट रेत माफियाओं के लिए सोने के अंडे देने बाली मुर्गी ने समान जो रेत माफियाओं को रोज सोना देती है और पहूज नदी सालौन ए खसरा सर्बे नम्बर 569 रकवा 10.70 हेक्टेयर जो की मृगेश्र्वर घाट के नाम से खदान मे से रेत माफियाओं ने करोड़ों की रेत बेच दी और यह सिलसिला लगातार जारी हो चुकी कई बार सिकायते नही सुन्ते अधिकारी बतादे की सेकडो बार अधिकारियों को इस खदान के बारे मे शिकायत की जा चुकी है लेकिन किसी अधिकारी ने यह जाकर देखने की जहमत नही उठी और ग्राम पंचायत सालौन ए के ही गाँव खिरिया झाँसी मे एक बार नही सेकडो बार ग्रामीणों ने एस डी एम ,खनिज अधिकारी, और कलेक्टर को कई शिकायतें और ज्ञापन दिये लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने अभी तक कोई ठोस कार्याबाही नही की और न ही इन पर रोक लगाई गई बर्तमान बिधायक फूल सिंह बरैया ने की शिकायत रेत माफिया को लेकर बर्तमान बिधायक फूलसिंह बरैया ने भी दिनांक 29.जनवरी 2025 को आई जी को एक पत्र अबैध रे त माफियाओं द्वारा उठाई जा रही रेत को लेकर लिखा था जिसपर भी अबैध रेत उठाने मे कोई ऐक्शन नही हुआ ।

सालौन ए पहूज नदी खदान के लिए नही है रास्ता सालौन ए पहूज नदी मृगेश्र्वर घाट सर्वे नम्बर 569 के लिए कोई भी शासकीय रास्ता नही है किसानों के खेतो मे से होकर गुजना पडत है जिसमे सर्वे नम्बर 133 हरिराम जाटव,132 कलु आदिवासी,131 रामप्रकाश गुप्ता,130 ठाकुर दास पाल,128 कस्तूरी बाई,129 मनोहर कुशवाहा,123 ठाकुर दास,124 धनसिंह ,148 बैजनाथ काछी,134 मृगेश्र्वर शंकर जी मंदिर,135 ठाकुर दास घनसिह पाल,136 पल्टू भज्जू काछी,137 मनोहर काछी,138 सरजू काछी,139 आशाराम ,547 कल्याण सिह दाँगी,546 जनकीशरण,सरमन,आदि,546/1457 खुशाली जाटव,144 ओमप्रकाश ,बलबीर, भगवान दास आदि,145 काशीराम कोरी,143 छकिया,140 परमोले ढीमर ,141 छकिया, मन्नू ढीमर,142 ओमप्रकाश ढीमर,ये सभी नम्बर किसानों के खातो के है जो कि घुविया घाट की चरनोई भूमि सर्वे नम्बर 548 रकवा 1.00 से शुरू होकर नदी तक जाना है तो इन सभी किसानों के खेतो से होकर गुजरना पडता है रेत माफियाओं ने बना डाला रास्ता रेत माफियाओं ने रेत उठाने के लिए इन किसानों के खेतो मे से जबरन रास्ता बना डाला और बेखौफ अबैध रेत उठा रहे है जिसमे खिनिज बिभाग इन माफियाओं को खुला संरक्षण देकर रेत उठवा रहा है उत्तर प्रदेश से भी उठाई जा रही रेत पहूज नदी की आधी धार मध्यप्रदेश और आधी धार उत्तर प्रदेश की सीमा मे बहती है नदी दो हिस्सों मे बटी है लेकिन माफियाओं ने उत्तर प्रदेश तालौड ग्राम की गौशाला के पास से भी नदी मे पत्थर डालकर उत्तर प्रदेश के ऐरिया से रेत उठाना शुरू कर दिया है बही खिरिया झाँसी, से भी किसानों की कई शिकायतो के बाद भी जमकर रेत उठाई जा रही है पूर्व मे हो चुकी है घटना मृगेश्र्वर घाट को ही लेकर पूर्व मे 1 नवम्बर 2010 मे हरिओम शर्मा की हत्या हो चुकी है इससे पहले भी कई घटनाएं सालौन ए के पहूज नदी के घाटो को लेकर हुई है जिसका रिकॉर्ड बिछौना चौकी पर उपलब्ध किया जा सकता है *बर्तमान मे शिवा कार्पोरेशन कम्पनी के मुनीम भल्लू पंडित के साथ दिनांक 30.03.2025 मे रविवार शाम लगभग 5 बजे के आसपास हुई है जिसमे भल्लू पंडित ने जानकारी देते हुए बताया की बह सालौन खदान नाके से आकर मूबीन के ढाबे पर चाय पी रहे थे और ये घटना हो गई जिसमे पंडित को कई चोटे है भांडेर अस्पताल से दतिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया क्या प्रशासन को किसी और घटना का इंतजार है सालौन ए खिरिया झाँसी ये रेत खदाने हमेशा ही बोली के बाहर रही है लेकिन अब कैसे इन के ठेके हो गये ये एक सबाल है जब भी इस बिषय पर खिनिज अधिकारी रमेश पटैल से बात करने की कोसिस की गई तो उन्होंने कभी फोन रिसीव नही किया और न ही जबाब दिया सालौन रेत खदान का शिवा कार्पोरेशन कंपनी से अनुवंध है भी या नही यह भी एक पहेली है जव की शिवा कार्पोरेशन कंपनी के नाम से सिर्फ टोकन ही काटे जाते है रोल्टी नही
