गुरसरांय (झांसी)। गुरसरांय नगर के बड़े हनुमान जी मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ का तीन दिवसीय आयोजन रविवार 11 जनवरी से होगा।कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी देते हुए नेमिष धाम से आये देवेंद्र मनीष जी महाराज ने बताया कि 11 जनवरी से रोजाना प्रातः काल की आरती के उपरांत शाम 3:00 बजे तक अनवरत हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन नगर गुरसरांय के राम भक्तों द्वारा किया जाएगा।जिसमे महिलाओं, बच्चों, सहित सभी की भागीदारी रहेगी। शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक हनुमान चालीसा पर महाराज देवेंद्र जी मनीषी के प्रवचन होंगे।तथा हनुमानजी की भक्ति तथा हनुमान चालीसा के माध्यम से महत्व बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर में 10 हजार हनुमान चालीसा का पाठ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जो नगर वासियों के सहयोग से संपन्न होगा। कार्यक्रम के आयोजन हेतु नगर बासियों की एक बैठक बड़े हनुमान जी मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें प्रशिद्ध नारायण यादव, राम नारायण पस्तोर,आत्माराम फ़ौजी,विनोद पटैरिया,शिव कुमार तिवारी, राम बाबू शर्मा, ठाकुर दास तिवारी,अनिल मिश्रा,अशोक पटेरिया, रास विहारी तिवारी,अखिलेश तिवारी, अरुण चतुर्वेदी, राम कुमार दुबे नन्हे महाराज,सोम मिश्रा,कुंवर राम कुमार सिंह,सुकदेव व्यास, सार्थक नायक, सरजू शरण पाठक, संदीप श्रीवास्तव,कौशल किशोर,आयुष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
