गुरसरांय (झांसी) थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर अमीराम सिंह के थाना कटेरा स्थानांतरित हो जाने पर गुरसरांय थाना पुलिस स्टाफ और नगर के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें अंग वस्त्र भेंटकर और माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने इंस्पेक्टर अमीराम सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वह अपने ड्यूटी के प्रति पूरी तरह कर्तव्य निष्ठा से काम करते थे और उनके कार्यकाल में बेहतरीन क्राइम कंट्रोल रहा है साथ ही जो अपराध हुए उनकी तुरंत रिपोर्ट दर्ज होकर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सीखचों के भीतर पहुंचाने का काम किया है। विदाई समारोह में प्रमुख रूप से पुलिस स्टाफ से सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह भदौरिया,मयंक मिश्रा,सूर्यकांत त्रिपाठी,अनुपम,उमेंद्र सिंह,कांस्टेबल आशीष द्विवेदी,राहुल कुमार,जितेंद्र सिंह वहीं महिला स्टाफ से प्रतिमा पटेल,कुंजन फौजदार,आकांक्षा वही गणमान्य नागरिकों में कुंवर रामकुमार सिंह,राजेंद्र प्रसाद बिलैया,सुनील जैन डीकू,सोम मिश्रा,कौशल किशोर,आयुष त्रिपाठी,सार्थक नायक,रतनदीप यादव,मुन्नालाल पूर्व प्रधान सेमरी सहित बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र के लोग विदाई समारोह में मौजूद रहे।
