झाँसी- जीआरपी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ट्रेन सफर के दौरान गुम हुए 170 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन बरामद फोनों की कुल कीमत लगभग 17 लाख 35 हजार रुपये आंकी गई है। जीआरपी पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे बताया कि यात्रियों की शिकायतों पर आठ थानों की टीमें गठित की गई थीं। सर्विलांस यूनिट की मदद से IMEI नंबर को ट्रैक कर पुलिस ने झाँसी समेत देश के विभिन्न शहरों से ये मोबाइल ढूंढ निकाले। पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल मालिकों को झाँसी बुलाकर सत्यापन के बाद उनके फोन सौंपे। अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर यात्रियों के चेहरे खिल उठे। कई यात्रियों ने भावुक होकर कहा कि वे अपने फोन मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन जीआरपी की तत्परता से उन्हें उनके कीमती मोबाइल फोन वापस मिल गए। झांसी से पब्लिक एप के लिए वसीम रजा।।
