संवाददाता – नीलेश एन.के.डी मोठ
सोमवार को एमएलसी रमा निरंजन मोंठ क्षेत्र के प्रसिद्ध कपिल मुनि आश्रम स्थित शिव मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने मंदिर की सीढ़ियों पर टिन शेड लगाए जाने की मांग रखी, ताकि गर्मी और बरसात में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एमएलसी रमा निरंजन ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जल्द ही मंदिर की सीढ़ियों पर टिन शेड लगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा, ताकि श्रद्धालु धूप, बारिश जैसी परेशानियों से सुरक्षित रह सकें और श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना कर सकें।
Please follow and like us:
