कोंच/जालौन। सर्राफा व्यापारी के शोरूम पर दिनदहाड़े हुई डकैती की वारदात के खुलासे में लगे पुलिस टीमों ने तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी मंगलवार की रात फिर मुठभेड़ में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है लेकिन घटना का मुख्य आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है जिससे घटना की विस्तृत जानकारी पुलिस अबतक साझा नहीं कर पा रही है | विदित हो कि नगर के सर्राफा व्यापारी नवीन ज्वेलर्स के शोरूम पर बीती 15 मई को नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के साथ दिन दहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया था घटना के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में पांच टीमें लगाई गई थी जिन्होंने अथक परिश्रम से घटना में शामिल आरोपियों में से तीन को पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था मंगलवार की रात्रि 11 बजे जुझारपुरा नहर से तकरीबन एक किमी दूर दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए एक आरोपी अजय उर्फ गोलू कुशवाहा पुत्र राजेंद्र कुशवाहा निवासी कैलिया के पैर में गोली लगी है जबकि रामू पुत्र चतुर सिंह कुशवाहा निवासी कैलिया ने आत्मसमर्पण कर दिया | पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया जबकि दूसरे आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया | पकड़े गए दोनों आरोपियों से दो तमंचे 315 बोर ब नकदी बरामद हुई है | मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने मुठभेड़ स्थल का मुआयना किया और गिरफ्तारी में सम्मिलित टीमों को बधाई दी साथ ही शेष आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए है | इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार, सीओ परमेश्वर प्रसाद, कोतवाल विजय पांडे, एसओजी प्रभारी वरुण प्रताप सिंह, सर्विलांस प्रभारी रिंकू चौधरी, कैलिया एसओ अतुल राजपूत, एसआई राज कुमार चौधरी, है0 श्री राम प्रजापति सहित पुलिसबल मौजूद रहा।
