बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। नगर में 9 फरवरी से होने बाले भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई चैलेंज कप मैं देश के पंजाब,दिल्ली,हरियाणा,कानपुर,इंदौर, गाजियाबाद,मेरठ,फरीदाबाद सहित पूरे देश की क्रिकेट टीमें जहां भाग लेगी वही पूरे उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के सबसे पिछड़े क्षेत्र झांसी जिले के गुरसरांय में पहली बार महिलाओं का फ्रेंडली मैच होने के चलते झांसी जिले का गुरसरांय कस्बा 9 फरवरी 2025 से 18 फरवरी तक बुंदेलखंड के युवा खिलाड़ियों के लिए दर्शनीय और प्रेरणादायक के साथ-साथ अपने में ऐतिहासिक साबित होगा इसको लेकर 5 फरवरी बुधवार को गरौठा क्षेत्र के कद्दावर युवा भाजपा नेता और गरौठा विधानसभा क्षेत्र से लेकर झांसी जिले में समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले कुंवर राम जी परिहार उर्फ प्रतिपाल सिंह संयोजक अटल श्री लेदर वॉल क्रिकेट टूर्नामेंट तथा भारतीय जनता पार्टी के गरौठा-समथर विधासभा क्षेत्र के भाजपा संगठन से जुड़े जिला महामंत्री पंडित बद्री प्रसाद त्रिपाठी कार्यक्रम के सहसंयोजक सत्येंद्र प्रताप सिंह राजाजी चौहान,नगर पालिका परिषद गुरसरांय के चेयरमैन प्रतिनिधि पार्षद गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया,पार्षद ऋषभ वशिष्ठ,दीपक यादव, पार्षद भरत राठौर,पार्षद भुवनेश अड़जरिया,शिव प्रताप सिंह बुंदेला,पुनीत सिंह परिहार,मनीष सिंह हैवतपुरा,कुलदीप खरे,कौशलेंद्र सिंह सहित आयोजकों की युवा टीम ने खेल ग्राउंड को पूरी तरह तैयार कर अंतिम रूप देने के लिए खैर इंटर कॉलेज के ग्राउंड का बारीकी से निरीक्षण किया तथा मैच की भव्यता को देखते हुए ए टू जेड पूरी तैयारी कर ली गई है। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रतिपाल सिंह उर्फ रामजी परिहार ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 100000 रुपये उपविजेता 51000 रुपये मैन ऑफ द मैच टॉफी व 5100 रुपये जहाँ दिए जाएंगे वहीं बेस्ट टूर्नामेंट खिलाड़ी को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा तो प्रत्येक कैच लेने पर टी-शर्ट और मैच का लकी ड्रा 11 हजार रुपये दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला महामंत्री बद्री प्रसाद त्रिपाठी से जब मीडिया के लोगों ने पूछा की देश के महानायक भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम से गुरसरांय में क्या आप संगठन व सरकार के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं की बात अटल श्री स्टेडियम का गुरसरांय में निर्माण होगा के उत्तर में भाजपा महामंत्री बद्री प्रसाद त्रिपाठी ने कहा निश्चित ही यह बात संगठन और सरकार के समक्ष पूरी मजबूती से रख कर गुरसरांय में अटल श्री स्टेडियम निर्माण कराने का प्रयास करूंगा। और यह बात तो भाजपा संगठन से लेकर भाजपा सरकार के लिए सौभाग्य की बात होगी की देश ही नहीं वह विश्व के महानायक थे जिनके नाम पर भारत रत्न अटल स्टेडियम गुरसरांय में स्थापित होकर प्रदेश और देश के लिए यादगार और युवाओं के लिए प्रेरणा के रुप में विकसित होगा।
