
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
राठ (हमीरपुर)। नगर के मोहल्ला बुधौलियाना में एक प्रेमी युगल ने आज कोतवाली पहुंचे एक दूसरे से विवाह करने की मांग की। पुलिस द्वारा उनके मामले में कोई हस्तक्षेप न करने पर उन्होंने नगर के शक्ति मंदिर में पहुंच एक दूसरे को वरमाला पहना अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत की।
बताते चलें कि नगर के मोहल्ला बुधौलियाना निवासी रंजना कुशवाहा पुत्री बबलू का मोहल्ले में ही रहने वाले अपने सजातीय अजय कुशवाहा पुत्र भवानीदीन के साथ बीते तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग प्रसंग चल रहा था। इस दौरान उन्होंने साथ जीने मरने की काम भी खाईं। लेकिन परिजनों द्वारा सहमति न मिलने पर वे अपने प्रेम प्रसंग को विवाह तक ले जाने का निर्णय नहीं ले पा रहे थे। इस दौरान बीते 15 दिन पूर्व रंजन अपने प्रेमी के घर जा पहुंची और शादी करने का दवाब बनाया। जिसे परिजनों ने किसी तरह समझा बुझा कर घर भेज दिया।जिसमे उपरांत शुक्रवार के रोज पूर्वाह्न दोनों प्रेमी युगल राठ कोतवाली पहुंच गए और पुलिस से अपना प्रेम विवाह कराने की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस द्वारा किसी भी तरह की प्रतिक्रिया न देने पर उन्होंने नगर के पड़ाव चौराहा के समीप स्थित शक्ति मंदिर में पहुंच एक दूसरे के गले में वरमाला पहना व प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भर अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत की।