
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
कालपी/जालौन। बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है। बुधवार देर रात्रि टीम ने फिर आधा दर्जन से अधिक ओवरलोड ट्रकों को कब्जे मे़ लिया है जिससे बालू का अवैध परिवहन करने वालो मे हड़कंप मचा है। लेकिन अवैध परिवहन थमने का नाम नही ले रहा है। क्षेत्र में बालू का अवैध परिवहन कोई नया नही है बल्कि यह कारोबार अर्से से चल रहा है हालाकि प्रशासन समय समय पर आकस्मिक छापेमारी कर कार्यवाही भी करता रहता है लेकिन इसके बाबजूद यह खेल बन्द नही है लेकिन बालू के इस खेल पर लगाम लगाने के लिये बुधवार की देर रात्रि उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिँह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश सिँह,आटा थानाध्यक्ष अजय सिंह व खनिज अधिकारी द्वारा आटा इटौरा मार्ग पर आकस्मिक चैकिँग अभियान चलाया गया इस दौरान टीम के हत्थे 7 ट्रक चढे़ थे जिनके पास बैध खनिज प्रपत्र भी नही थे जिसके चलते टीम ने सभी ट्रकों को कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में गल्ला मण्डी परिसर कालपी में खडे़ कराये है।उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिँह के अनुसार समय-समय पर ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है और बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। वही बुधवार देर शाम प्रशासन की टीम द्वारा की गयी कार्यवाही से बालू का अवैध परिवहन करने वालो में हडकम्प भी मचा है। लेकिन अवैध मौरम का परिवहन थमने का नाम नही ले रहा है।