
रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। गणतंत्र दिवस बच्चों ने किए रंगारंग कार्यक्रम कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं ध्वजारोहण के बाद गणतंत्र दिवस बच्चों ने किए रंगारंग कार्यक्रम वरिष्ठ अध्यापक जगमोहन समेले,जयप्रकाश बरसैया एवं कथा वाचक ब्रजेश त्रिपाठी हुए सम्मानित। गणतंत्र दिवस पर नगर की शिक्षण संस्थानों में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। नगर के खेर इंटर कॉलेज के मुख्य भवन में प्रबंध समिति के अध्यक्ष पं देवेश पालीवाल एवं बालिका विभाग में प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर ने ध्वजारोहण किया। स्वागत भाषण में प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी एवं बालिका विभाग के प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता ने विद्यालय की व्याख्या प्रस्तुत करते हुए छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार रहने की बात कही । संगीत अध्यापक सरजू शरण पाठक के नेतृत्व में बच्चों ने कव्वाली धर्म के नाम पर खून मत कीजिए की प्रस्तुति एवं एक से एक बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय से 31 मार्च को सेवानिवृत होने जा रहे वरिष्ठ अध्यापक जगमोहन समेले एवं जयप्रकाश बरसैया एवं राष्ट्रीय कथा व्यास का बालिका विभाग में सम्मान किया गया ।वहीं अध्यापक संजय दोन्देरिया द्वारा प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित बृजेश त्रिपाठी एवं शिवानी बबेले के भजनों की सुंदर प्रस्तुतियों पर छात्र-छात्राओं ने जमकर सराहा संगीत में नाल पर बृजेश कुमार बंका पहाड़ी एवं तबले पर अंकुल पटेल ने संगत की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने की।मुख्य अतिथि प्रवक्ता शिवकुमार तिवारी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिलेश पिपरैया, गंगा प्रसाद श्रृंगीऋषि उपस्थित रहे।अतिथियों का स्वागत प्रवक्ता राजेश चंद्र एवं सुनील कुमार व्यास ने किया ।कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश बरसैया एवं अलख प्रकाश शर्मा एवं अशोक पटेल ने किया। अंत में प्रवक्ता डॉ विवेक मुद्गल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य पी एन द्विवेदी,के के तिवारी, मुन्नालाल दोंदेरिया सतीश चौरसिया ,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष शाक्य, ओ पी शर्मा,प्रसिद्ध नारायण यादव ,रामनारायण पस्तोर, आत्माराम फौजी, गुलाब चंद्र जैन नरेन्द्र सिंघई, गजेन्द्र पालीवाल,गोपीनाथ बक्सी, सूरज माते,जितेंद्र पटेल,रसिक शिरोमणि शर्मा,राकेश खरे विनोद कुमार,विवेक गुप्ता रवीन्द्र स्वामी, ज्ञान सिंह बाबू, धर्मेन्द्र दीक्षित,आदि उपस्थित रहे। नगर एवं क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस गुरसरांय।नगर एवं क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षउल्लास के साथ मनाया गया।शिक्षण संस्थाओं में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नगरपालिका परिषद में चेयरमैन जयपाल सिंह राजू चौहान ने ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ओपी राठौर ने, थाना परिसर में थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने ,खण्ड विकास कार्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी सौरभ सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी तेज सिंह निरंजन, रघुनंदन,शिव प्रताप पटेल,प्रदीप सोनी,लेखाकार गुरसरांय हेमंत कुमार,शिवम बाबू,अंकुर द्विवेदी, यशपाल, वहीं दूसरी ओर विकासखण्ड बामौर ब्लॉक प्रमुख बामौर चंद्रभान अहिरवार ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी बामौर गौरव कुमार,एपीओ मनरेगा दीपक कुमार वहीं बी आर सी कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी मनोज लाक्षाकार,डॉ राम मनोहर लोहिया महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय में डायरेक्टर अखिलेश पिपरैया ने ,प्राथमिक विद्यालय में राजेश त्रिपाठी ने , डी सी प्राइमरी में अविनाश गोस्वामी ने , बहुमंजिला में अबधेश खरे ने ,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मंजू लता स्वर्णकार ने, के सी जैन में प्रकाश चंद्र जैन ने ,पी एस डी अरजरिया में रामकृष्ण अरजरिया ने ,सरदार बल्लभ भाई पटेल अरजरा में प्रधानाचार्य अतुल माथुर ने ,श्री कल्याण बाल विद्या मंदिर में अध्यक्ष मुकुंद पालीवाल ने , श्री महावीर बाल शिक्षा संस्कार केंद्र इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह परिहार ने ,एम जे मॉडर्न में सुरेश मिश्रा ने बड्स एन ब्लूम्स में पुरुषोत्तम पटेल ने , ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। पी, एम, श्री कम्पोजिट विद्यालय बंकापहाड़ी ब्लॉक- गुरसरांय के सभी बच्चों व शिक्षक बन्धुओं के ग्राम प्रधान रामस्वरूप घोष व एस, एम,सी, अध्यक्ष दीपक शिवहरे व ग्राम के बड़े दाऊ जी व शिखरचन्द जैन जी ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का संचालन सूरत पटेल सर जी ने किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे जितेंद्र पटेल जिला पंचायत सदस्य भसनेह का स्वागत किया गया। अन्त में कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का प्र, अ, साजेन्द्र त्रिपाठी ने सादर आभार व्यक्त किया।। गुरसरांय, ब्लॉक गुरसरांय के प्राथमिक विद्यालय अतरौली में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार ने झंडारोहण किया ।विद्यालय प्रधानाध्यापक उमाशंकर शर्मा ने सभी अतिथियों और ग्रामवासियों का स्वागत किया । गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में विद्यालय से कार्यमुक्त हुए सहायक अध्यापक भीम प्रकाश का भव्य विदाई समारोह हुआ। इस मौके पर अब्दुल कदीर अध्यापक,कैलाश नारायण, कृष्णा देवी,सबलराम अहिरवार, सूरज सिंह, राजेन्द्र सिंह, बलवीर ,तेज सिंह,हरेंद्र,स्वामी प्रसाद,राम सहाय एवं समस्त बच्चे, ग्रामवासी उपस्थित रहे। कांग्रेस जनों ने मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस आज कांग्रेस के कैंप कार्यालय राधा मार्केट में भारत गणराज्य का 76 वां रिपब्लिक डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अभिषेक चतुर्वेदी ने की तथा मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौरसिया रहे। इस दौरान , ब्लॉक अध्यक्ष बामौर वीरेंद्र सिंह यादव , पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल खान ने कहा आज का दिन हमारे अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से संभव हुआ । इस मौके पर जिला किसान कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष मोहित सिंह यादव वरिष्ठ कांग्रेसी आजाद खान पूर्व पार्षद अखंड प्रताप सिंह गुर्जर एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मनोज कुमार युवा नेता उमाशरण गुप्ता अर्पित गुप्ता सुरेश जैन ग्याप्रसाद अहिरवार ओप्रकाश रैकवार राजीव श्रीवास्तव संजय परिहार आदि उपस्थित रहे। वहीं गुरसरांय झांसी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर में स्थित मां पीतांबरा गौशाला में ध्वजारोहण कर गौ माता को गुड़ चना खिलाए नगर बजरंग नगर नई बस्ती में स्थित मां पीतांबरा गौशाला में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक कु रामकुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दिन हमारा देश पूर्ण स्वतंत्र हो गया था आज से संविधान का विस्तार हुआ गणतंत्र दिवस के अवसर पर गौ सेवक अखिलेश तिवारी, सोम मिश्रा, संदीप श्रीवास्तव, कौशल किशोर, सार्थिक नायक, आयुष त्रिपाठी, हरिश्चनद नायक, शौकीन खान, कुलदीप यादव, आदि उपस्थित रहे।