
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
ललितपुर – थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो० मुश्ताक के निर्देंशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी मड़ावरा राजेश कुमार श्रीवास्वत के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत धारा 303(2) BNS में वांछित आरोपी मनीराम पुत्र लम्पू अहिरवार उम्र करीब 33 वर्ष, मोनू पुत्र कपूरे अहिरवार उम्र करीब 20 वर्ष, रामप्रसाद पुत्र दलू अहिरवार उम्र करीब 22 वर्ष नि0गण ग्राम हंसरी थाना मडावरा जनपद ललितपुर को ग्राम हसरी थाना मड़ावरा जिला ललितपुर से, मय एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वादी के द्वारा थाना मड़ावरा पर प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया कि अभियुक्तगण रामप्रसाद पुत्र दलुवा अहिरवार थाना मडावरा जनपद ललितपुर आदि 02 नफर द्वारा एक अदद मोटरसाईकिल HF डीलक्स को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गई थी। सूचना के आधार पर थाना मड़ावरा पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 प्रवीन गिरि थाना मड़ावरा, उ0नि0 दिलेन्द्र तिवारी थाना मड़ावरा, हे0का0 नरेन्द्र सिंह थाना मड़ावरा, का0 शिवाकान्त थाना मड़ावरा शामिल रहे।