
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
ललितपुर। शहर के वर्णी चौराहे पर मोमोज का ठेला लगाने वाले एक दुकानदार की पल्सर बाइक उसके दुकान के पास ही खड़ी थी। लेकिन जब वह अपनी दुकान बंद कर घर जाने लगा, तब उसकी बाइक वहां से नदारत थी। इसके बाद उसने अपनी बाइक को आसपास के इलाकों में ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जनपद जालौन के मूल निवासी एवं हाल निवासी सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कैलागुआं चौराहा कमल पुत्र अरविंद ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि वह शहर के बानी चौराहे पर मोमोज का ठेला लगाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है दिनांक 18 जनवरी 2025 को शाम करीब 7:00 बजे उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 92 एई 8604 उसकी दुकान के पास खड़ी हुई थी लेकिन जब वह करीब 8:00 बजे अपनी दुकान बंद करने लगा और घर जाने के लिए मोटरसाइकिल देखी तो उसकी मोटरसाइकिल निर्धारित स्थान पर नहीं मिली। इस दौरान उसने अपनी काले रंग की 125 सीसी की पल्सर मोटरसाइकिल को आसपास सभी जगह ढूंढा लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला उसे अंदेशा है कोई अज्ञात बाइक चोर उनकी बाइक को चोरी कर ले गया है। सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर दुकानदार द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ धारा 303(2) में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।