ललितपुर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलउन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उ0प्र0 के सभी 75 जनपदों में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाया जा रहा है, जो 24 मॉर्च 2025 तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य टीबी के लापता रोगियों को खोजने, टी0बी0 से होने वाली टीबी मरीजों की मृत्यु दर को कम करने और टीबी से नये व्यक्तियों को संक्रमित न होने देने के प्रयासों में तेजी लाना है, जिस सम्बंध में आज शुक्रवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अभियान की प्रगति एवं गतिविधियों की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि जनपद में क्षय रोग उन्मूलन के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किये जायें, किसी भी स्तर पर मरीजों के चिन्हांकन में लापरवाही न होने पाये। सभी उच्च जोखिम समूह वाली आबादी की शतप्रतिशत् टीबी रोग की स्क्रीनिंग की जाये और चिन्हित टीबी मरीजों को इलाज पर रखा जाये। इस सम्बंध मंे मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकों और प्राइवेट चिकित्सकों का पूर्ण सहयोग लिया जाये। साथ में अन्य सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये उनका भी सहयोग लिया जाये। उक्त अभियान में समस्त चिकित्सकों, पैरामेडीकल स्टॉफ, सी0एच0ओ0, ए0एन0एम0 एवं आशाओं का भी सहयोग लिया जाये।
इस दौरान बताया गया कि अभियान में उच्च जोखिम वाली जनसंख्या की स्क्रीनिंग जैसे 60 वर्ष से अधिक आयु, कुपोषित आबादी, मधुमेह रोगी, घू्रमपान एवं नशा करने वाले, इलाज ले रहे टीबी रोगियों के साथ रहे व्यक्ति, ऐसे व्यक्ति जो पहले टीबी का इलाज ले चुके हांे, एच0आई0वी0 से ग्रसित व्यक्तियों में टीबी रोग की पहचान करना है। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में स्क्रीनिंग में टीबी के लक्षण युक्त मरीजों की सीबीनॉट/एक्स-रे/बलगम परीक्षण जांच कराई जानी है। उक्त अभियान के लिये समस्त चिकित्सकों/सीएचओ/एएनएम/आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है।
उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इम्तियाज अहमद, जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 रामनरेश सोनी, परामर्शदाता टीबी डॉ0 जे0एस0 बक्शी, वरिष्ठ परामर्शदाता मेडीकल कॉलेज डॉ0 पवन सूद एवं एनटीईपी जिला कार्यक्रम समन्वयक शिवराम सिंह उपस्थित रहे।
Please follow and like us: