गुरसरांय (झाँसी) । 7 जनवरी मंगलवार को वृद्ध असहायों का जमकर मंगल करते दिखे गरौठा तहसील के डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी, तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता, और थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय डॉक्टर ओपी राठौर और समय था रात्रि 9 बजे सरकारी अस्पताल के रैन बसेरा और बाहर मुख्य सड़क पर राहगीरो, वृद्ध असहायों, विकलांगों दर्जनों महिला,पुरुषों को कंबल उड़ाकर भीषण ठंड में गरीबों को बहुत बड़ी राहत दी और वृद्ध असहायों ने कंबल पाकर प्रशासन की सराहना की बताते चलें इस समय लगातार एक हफ्ते से दिन में ड्यूटी तो रात को गरीब दीन दुखियों के बीच गरौठा डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी ठंड से बचाव के लिए कहीं पर अलाव लगवाते देखे जाते हैं तो कहीं पर गोवंशों की ठंड से और उनके खाना पीना प्रबंधन की व्यवस्थाएं करते देखा जाता है तो रात्रि को राहगीरो ठंड से बचने के लिए आज उन्होंने बड़े पैमाने पर कंबल बाँटे उन्होंने इस दौरान जागरूक लोगों और समाज के जिम्मेदार लोगों से आग्रह किया है कि वह गोवंशों से लेकर जन-जन को ठंड से निजात दिलाने के लिए हर प्रकार का सहयोग करें और छतविहीन लोगों को रैन बसेरा में ही रुकवाएं और कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है मुझे सूचना दें मैं 24 घंटे सेवा में तत्पर रहूंगा।
Please follow and like us: