ललितपुर – पुलिस अधीक्षक मो० मुस्ताक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (एस पी ई एल) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को पुलिस अधीक्षक मो० मुश्ताक की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी/नोडल अधिकारी अभय नाराण राय की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार ललितपुर में छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (SPEL) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों को पुलिसिंग की प्रक्रियाओं तथा कानून – व्यवस्था की समझ प्रदान की गयी।
उन्हे कानून का पालन करने वाले जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। छात्रों में सामाजिक कर्तव्य् और जिम्मेदारियों के प्रति जागरुकता बढ़ाई गयी तथा सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा और साइबर क्राइम के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई। पुलिस और छात्रों के बीच संवाद स्थापित कर, आपसी विश्वास बढ़ाने के प्रति जागरुक किया गया।