ललितपुर। विगत दिनों ओवरलोड राख भरकर भयावह गति से भाग रहे डम्फर की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गयी थी, जबकि स्कूटी सवार दो युवतियों की हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर किया गया था। इस प्रकरण में नागरिक विकास मोर्चा के अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने चिगलौआ स्थित पावर प्लाण्ट पर गंभीर आरोप लगाये हैं। मोर्चा अध्यक्ष ने प्लाण्ट में रिक्त पदों पर स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने, पर्यावरण नियमों का सख्ती से पालन कराने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर ठोस कदम उठाये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में नागरिक विकास मोर्चा के अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने बताया कि जिले के ग्राम चिगलौआ बुरौगांव में वर्षों पहले पावर प्लाण्ट की स्थापना की गयी थी। बताया कि यह पावर प्लाण्ट जनपदवासियों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। न तो प्लाण्ट से लोगों को रोजगार मिला और न ही जिले के किसानों को बिजली। आरोप लगाया कि जिले के लोगों के हिस्से आयी तो पावर प्लाण्ट से निकलने वाली विनाशकारी राख। आरोप लगाया कि प्लाण्ट के अधिकारियों द्वारा पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है और नियमों की अनदेखी करते हुये फ्लाई ऐश का निस्तारण समुचित तरीके से नहीं किया जा रहा है। किसानों के खेतों को बंजर बनाने के लिए प्लाण्ट की राख को मनमाने तरीके से ठेकेदारों द्वारा डम्फरों के माध्यम से फेंका जा रहा है। आरोप लगाया कि पावर प्लाण्ट लोगों की जानमाल के लिए खतरा बनता जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने राख से ओवर लोड कर भाग रहे डम्फरों की गति पर भी गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुये आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंने ज्ञापन में सीएसआर फण्ड का जिक्र करते हुये इससे भी लोगों को राहत पहुंचाने की मांग उठायी। नागरिक विकास मोर्चा ने जिलाधिकारी से स्थानीय स्तर पर समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाते हुये अन्यथा की स्थिति में जनांदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देते समय मोर्चा अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, पार्षद मनमोहन चौबे एड., समाजसेवी करन पाल, देवेन्द्र पाठक, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, गोविन्द सिंह जाट, के.पी.सिंह, गनेश प्रसाद, दीपक नारायण के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
Please follow and like us: