ऑपरेशन मुस्कान : 24 घंटे में सात गुमशुदा बच्चों को पुलिस ने किया बरामद
ललितपुर – क्रिकेट खेलने गये बच्चे अचानक गायब हो जाते हैं और घर नहीं आते हैं बच्चों के परिजन अपने बच्चों काफी खोजबीन करते हैं लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चलता है जिसके बाद एक बच्चे का पिता जो ग्राम सिंदवाह का रहने वाला है वह कोतवाली महरौनी पुलिस को बच्चे गुमशुदा होने की सूचना देता है पुलिस सक्रियता दिखाते हुए तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर घटना को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगारना चालू करती है और सिविल ड्रेस में बच्चों को खोजने निकल जाती है जीआरपी पुलिस की सहायता से गुमशुदा हुए बच्चे ललितपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिये जाते हैं।
Please follow and like us: