गुरसरांय (झांसी)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सहित व्यापारी बंधुओं ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का झांसी आगमन पर पुष्प माला पहनाकर किया भव्य स्वागत। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी जयपुर से एक समारोह से लौटते वक्त झांसी आगमन पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं गहोई समाज सहित व्यापारी बंधुओं ने पुष्प माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर किया भव्य स्वागत। इस दौरान शिष्टाचार भेंट में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच ने देश व प्रदेश में चहुंमुखी विकास कर प्रथम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया। आज व्यापारी से लेकर सर्व समाज के लोग खुशहाली महसूस कर रहें हैं और प्रदेश से अराजकता का खातमा होता जा रहा। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आज विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है और सरकार की योजनाओं को लेकर हर पात्र व्यक्ति लाभान्वित है। कैबिनेट मंत्री का स्वागत करने वालों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बुन्देलखण्ड प्रभारी सुशील गुप्ता, प्रदीप सरावगी,डॉक्टर अनूप गुप्ता,आनंद गुप्ता,नरेश गुप्ता, राजू रक्सा,नीलू रक्सा,लल्लन सिंह यादव रिटायर्ड डीआईजी, हरीश गुप्ता सीए सहित आदि लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सुशील गुप्ता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बुन्देलखण्ड प्रभारी ने मंत्री जी को क्षेत्र के छोटे बड़े व्यापारियों से लेकर विभिन्न उद्योगों से जुड़े लोगों को उनकी परेशानियों को लेकर भी चर्चा की जिस पर मंत्री जी ने हर समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया।
