बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया। दतिया में रविवार को अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पुलिस एकादश और पंचायत एकादश के बीच खेला गया।इस रोमांचक मैच में पुलिस एकादश ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पंचायत एकादश ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 116 रन बनाए। जवाब में पुलिस एकादश ने महज 11.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। पुलिस एकादश की ओर से इंदरगढ़ टीआई वैभव गुप्ता ने नाबाद 60 रनों की मैच विजयी पारी खेली। भांडेर एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए और एक कैच लिए,रावतपुरा कॉलेज के मैदान में आयोजित इस 16 ओवर के टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। वैभव गुप्ता को मैन ऑफ द मैच और कार्णिक श्रीवास्तव को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। विजेता और उपविजेता टीमों को एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ अक्षय कुमार ताम्रवार ने ट्रॉफी प्रदान की। मैच की कमेंट्री कार्यवाहक प्रधान आरक्षक नीरज भदकारिया ने की।
